पैर फिसलने से बिजली बोर्ड टीमेट की जान गई

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

चुवाडी —  बलेरा के भित गांव में ढांक से गिरकर बिजली बोर्ड में बतौर टीमेट कार्यरत कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरो राम वासी गांव खोरटी के तौर पर की गई है। पुलिस ने रैफर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड के बकलोह सेक्शन में टीमेट कार्यरत अमरो राम अपने सहयोगी संग शनिवार को बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायत पर भित गांव रवाना हुआ था। भित गांव में शिकायत का निपटारा करने के बाद सहयोगी के वहीं ठहर जाने पर अमरो राम अकेले घर को निकल पड़ा। मगर देर रात तक अमरो राम घर नहीं पहुंचा। इसी बीच रविवार सवेरे अमरो राम काली डिब्बर नाली में मृत हालात में पड़ा पाया गया। आरंभिक जांच में पाया गया है कि अमरो राम की मौत पांव फिसलने के कारण गहरी ढांक से नीचे लुढ़क जाने के कारण हुई। बाद में घटना का पता चलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने अमरो राम की मौत को लेकर किसी तरह का शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा वीर बहादुर ने बलेरा में ढांक से गिरने के कारण बिजली बोर्ड के टीमेट की मौत होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App