प्रदेश के 600 मेधावियों को वजीफा

By: Jan 22nd, 2017 12:01 am

शिक्षा बोर्ड ने छात्रवृत्ति को ऑनलाइन आवेदन के लिए छह फरवरी तक बढ़ाई तिथि

धर्मशाला— प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च, 2016 में संचालित परीक्षा में जमा दो और दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। छात्रवृत्ति के लिए आवेदक छह फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड कार्यालय में आवेदन कम पहुंचने के कारण बोर्ड ने इससे पहले भी तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी निर्धारित की थी, लेकिन इस बार भी आवेदन कम पहुंचने की वजह से आवेदन तिथि को  एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। वर्ष 2016 के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित किए हैं। इसमें छात्रवृत्ति के  पात्र आवेदकों की सूची शिक्षा बोर्ड की साइट पर अपलोड है। इसके साथ ही साइट पर मेधावियों की सूची सहित सहमति पत्र भी डाला गया है। परीक्षार्थी मैरिट लिस्ट व सहमति पत्र को बोर्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर अपने शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य से सत्यापित करवाना अनिवार्य रहेगा। इसके बाद सत्यापित किए गए आवेदन पत्र व परफार्मा को बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद मूल दस्तावेजों को शिक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यालय को भेजना अनिवार्य रहेगा। शिक्षा बोर्ड जमा दो के 200 और दसवीं कक्षा के 400 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देगा। इसमें जमा दो में विज्ञान संकाय में प्रदेश भर के 100 मेधावी और आर्ट्स व वाण्जिय संकाय के भी 100 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड छात्रवृत्ति पत्र के परफार्मा को शिक्षण संस्थानों के मुखिया जांच करके ही सत्यापित करें, जिससे कि छात्रवृत्ति का लाभ अधिक छात्रों को मिल सके। एक छात्र को एक ही छात्रवृत्ति किसी भी संस्था या बोर्ड द्वारा मिलनी चाहिए।

वेबसाइट से ऐसे देखें मैरिट लिस्ट

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.शह्म्द्द पर जाकर बाक्स student corner क्लिक कर merit & sacholrship link लिस्ट देख सकते हैं। इसके बाद इन पत्रों को डाउनलोड कर सत्यापित करवाना होगा। सत्यापित करवाकर साइट पर अपलोड कर हार्ड कापी बोर्ड भेजना अनिवार्य रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App