प्रवासियों के लिए बनेगा डेडिकेटेड सैल

By: Jan 12th, 2017 12:01 am

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अप्रवासी भारतीयों एनआरआई के लिए  दो डेडिकेटेड सैल स्थापित करने की घोषणा की है। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ उनकी शिकायतों को निपटान करेगा, जबकि दूसरा प्रकोष्ठ के निवेश को बढ़ावा देने का काम करेगा, जिससे वे अपने सुझाव देने में सक्षम होंगे। उनकी शिकायतों से संबंधित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुलिस महानिदेशक स्तर का अधिकारी होगा। मुख्यमंत्री बुधवार को गुरुग्राम में अपने राष्ट्रीय भागीदार भारतीय उद्योग प्रसंघ सीआईआई के सहयोग से हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित प्रवासी हरियाणा दिवस 2017 के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह और केंद्रीय कपड़ा मंत्री  स्मृति ईरानी भी इस अवसर पर उपस्थित थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह सहित कई विधायक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रकोष्ठ स्थापित होने से अप्रवासी भारतीयों की शिकायतों को त्वरित समाधान सुनिश्चित होने के साथ-साथ जांच तथा कार्यवाही प्रक्त्रिया भी सुचारू बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सीएम विंडों के रुप में एक सुनियोजित शिकायत निवारण प्रणाली कार्यरत हैं। इस विंडों के माध्यम से रिकार्ड 91 प्रतिशत शिकायतों को निपटान किया गया है। एनआरआई शिकायत निवारण प्रणाली को भी मौजूदा प्रणाली के साथ एकीकृत किया जाएगा।  व्यापार संबंधी जानकारी, निवेशहित और किसी भी अन्य सुझाव के लिए इस एनआरआई सैल से संपक किया जा सकता है। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि इस संबंध में  कार्तिक दास से संपर्क किया जा सकता है जिनका ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर 09205192101 है।  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कहा कि हरियाणा सरकार कारोबार की सहूलियत पर भारतीय राज्यों की विश्व बैंक समूह रैकिंग में हरियाणा को शीर्ष पांच राज्यों लाने के लिए चार महीने से भी कम समय में 300 से अधिक कानूनों, नियमों और प्रक्रियाओं में बदलाव किया है। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश् िचत करने के उदेश्य से सभी जिलों में 21 महिला पुलिस थाने स्थापित किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App