फक्कड़ बाबा ने भरा पहला परचा

By: Jan 18th, 2017 12:02 am

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में 17वीं विधानसभा चुनाव के लिए नामाकंन करने वाले पहले उम्मीदवार के तौर पर मथुरा के फक्कड़ बाबा ने अपनी आमद दर्ज कराई। चुनाव के प्रथम चरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन केवल एक उम्मीदवार ने परचा भरा। मथुरा के जिलाधिकारी नितिन बंसल ने बताया कि फक्कड़ बाबा नाम के एक निर्दलीय उम्मीदवार ने दाखिल किया है। श्री बंसल के अनुसार फक्कड़ बाबा राष्ट्रपति , सांसद और विधायक तक के लिए नामांकन कर चुके है।  उन्होंने 16वीं बार नामांकन किया है। इस बीच, राज्य निर्वाचन मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मथुरा सदर सीट के अलावा किसी अन्य क्षेत्र से कोई नामांकन नहीं हुआ है। राज्य के संयुक्त निर्वाचन अधिकारी पीके पांडे के अनुसार नामांकन करने वाले उम्मीदवार पीठासीन अधिकारी के कक्ष से 100 मीटर पहले तक तीन वाहन ले जा सकेंगे। राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के साथ चार अन्य लोग पीठासीन अधिकारी के कक्ष में जा सकेंगे। राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के नामांकन के लिए एक प्रस्तावक जरूरी होगा जबकि निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशियों के लिए दस प्रस्तावक होना जरूरी होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App