फिल्म रिव्यू

By: Jan 15th, 2017 12:07 am

बस ओके ओके है आदित्य-श्रद्धा की ‘ओके जानू’

Utsavसाउथ की सुपर- डुपर हिट फिल्म ‘ओके कनमनी’ की हिंदी रीमेक की जिम्मेदारी मणिरत्नम ने डायरेक्टर शाद अली के हाथ में सौंपी और ‘आशिकी 2’ के लीड पेयर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ शाद ने यह फिल्म बनाई। शाद अली ने जहां एक समय पर मणिरत्नम को ‘दिल से’ ‘गुरु’ और ‘रावण’ जैसी फिल्मों में असिस्ट किया था, तो वहीं ‘साथिया’ और ‘झूम बराबर झूम’ जैसी फिल्में डायरेक्ट भी की हैं। सवाल यह था कि क्या यह फिल्म भी वही छाप छोड़ पाएगी जो साउथ में ‘ओके कनमनी’ ने छोड़ी है।

कहानीः यह कहानी आदि ‘आदित्य रॉय कपूर’ और तारा(श्रद्धा कपूर) की है जो मुंबई के रेलवे स्टेशन पर मिलते हैं। आदि को गेमिंग का शौक है जिसके सॉफ्टवेयर को डिवेलप करने के लिए वह अमरीका जाना चाहता है और वहीं तारा एक आकिटैक्ट है जिसका सपना है कि वह पेरिस जाए। दोनों रहना तो साथ चाहते हैं, लेकिन शादी नाम का कोई भी शब्द इनकी डिक्शनरी में नहीं है। तारा अपने होस्टल से आदि के किराए वाले घर में शिफ्ट हो जाती है जिसके मकान मालिक गोपी श्रीवास्तव (नसीरूद्दीन शाह) हैं और वह अपनी वाइफ  के साथ उसी घर में रहते हैं। कहानी में मोड़ तब आता है जब आदि को अमरीका जाने का मौका मिलता है, लेकिन तब तक ये दोनों एक दूसरे को बिना बताए बेइंतहा प्यार करने लगते हैं। अब क्या ये दोनों मिल पाएंगे या कहानी में कुछ अलग मोड़ आता है। यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म ग्रिपिंग नहीं है, एक तरफ  जहां नसीरूद्दीन शाह और लीला सैमसन का रिश्ता इमोशनल है तो वहीं आदित्य और श्रद्धा की कहानी न रोमांटिक लगती है और न इमोशनल

फिल्म क्यों देखेंः  आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर या नसीरूद्दीन शाह के दीवाने हैं तो एक बार जरूर देख सकते हैं। आर रहमान के उम्दा संगीत के लिए भी फिल्म देखी जा सकती है। फिल्म का आर्ट वर्क, सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है।

बॉक्स आफिसः  फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ है और करण जौहर के साथ मणिरत्नम ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। वैसे दंगल पहले से ही बॉक्स आफिस पर छाई हुई है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App