फोटोयुक्त मतदाता सूची में जुडे़ 6339 वोटर्ज

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांगड़ा के समस्त 15 विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य पहली जनवरी 2017 को पूर्ण कर लिया गया है।  इसमें 6339 मतदाता जुडे़ हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बताया कि 10 जनवरी 2017 को मतदाता सूची-2017 प्रकाशित की जा रही है। पहली अक्तूबर, 2016 को जिला के 15 विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 17 हजार 525 नाम दर्ज थे तथा पुनरीक्षण के दौरान 16555 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए, जबकि 10216 मतदाताओं के नाम मृत्यु, स्थान परिवर्तन या दोहरे पंजीकरण के कारण सूचियों से हटाए गए हैं। अब जिला में कुल 11 लाख 23 हजार 864 मतदाता पंजीकृत हैं। इसमें 572678 पुरुष तथा 551186 महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूचियां निःशुल्क निरीक्षण के लिए निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कार्यालयों तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल अधिकारियों के पास किया जा सकता है। समस्त विस क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App