बर्फीली हवाओं ने कैद किया चंबा

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

चंबा —  पहाड़ बर्फ से लकदक  मैदान बारिश से तर-जाड़े की ठंड से जीना मुहाल इंद्रदेव अब तो धूप छोड़ो। भारी बारिश व बर्फबारी से पड़ी जाड़े की ठंड के बीच घरों की चार दीवारी में बैठ कर तंग आए लोग रेहमत के लिए इंद्रदेव से दुआएं मांगने लगे हैं। चार माह सूखे के लंबे अंतराल के बाद पलटे मौसम के मिजाज से हाड़ कंपा देने वाली ठंड को सहन कर रहे पहाड़ी जिला चंबा के लोग परेशान हो गए। पहाड़ी व माध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में चारों तरफ बर्फ से ढंकी जमीन, जीवन जंतू भी दाने के लिए  झाडि़यों में व पेड़ को बारिश बर्फबारी से बचने को सहारा बना रहे पक्षी भी दाने के लिए तरसने लगे हैं। बत्ती गुल, सड़क  मार्ग बंद, संचार सेवाएं ठप होने से देहात की गलियां सुन हो गई हैं। पानी की पाइपें जाम अब तो बर्फ पिघला कर रोजमर्रा को चलना पड़ रहा है। बादलों के बीच दिन में कुछ समय मौसम खड़ होने से लोग चार दिवारी को छोड़ घरों की दहलीज तो लांघ रहे हैं, लेकिन फिर से एकदम तेवर तीखे व बर्फबारी शुरू। फिर वहीं अंगीठी के पीछे दौड़। योजनाएं व लटके काम तो बर्फ बन गए हैं। दिहाड़ी लगा कर रोजी जुटाने वाले भी चिंता में डूब गए है। बारिश बर्फबारी नहीं ठंड ने ही लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। उधर,मंगलवार को चंबा सहित दूर-दराज के क्षेत्रों में दोपहर बाद फिर से बारिश व बर्फबारी शुरू हो जाने से मुलाजिमों सहित कई लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। जमाव बिंदु पर पहुंच रहे तापमान से पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड इनसान को चार दिवारी का कैदी बना दिया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App