बांग्लादेश ने 7 विकेट खोकर बनाए 260 रन

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

NEWSक्राइस्टचर्च— बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मध्य क्रम के लगातार तीन विकेट निकाल न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश के कारण मैच का दूसरा दिन शनिवार को जल्द समाप्त किए जाने से पूर्व टेस्ट में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच यहां हेग्ले ओवल में दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन वर्षा से प्रभावित रहा। सुबह मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की और दिन का खेल समाप्त होने तक 71 ओवर में सात विकेट खोकर 260 रन बनाए। न्यूजीलैंड अभी दूसरे टेस्ट के स्कोर से 29 रन पीछे है और उसके तीन विकेट ही शेष हैं। बल्लेबाज हैनरी निकोल्स 56 और टिम साउदी चार रन पर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की टीम जब सात विकेट पर 260 रन बना चुकी थी, तब बारिश की वजह से खिलाडि़यों को मैदान से जाना पड़ा और मैच को तय समय से 50 मिनट पहले ही रोक देना पड़ा। बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट में दूसरी रैंकिंग के स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने सात ओवर में 32 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। कामरूल इस्लाम रब्बी ने 48 रन पर दो विकेट लिए। सुबह कीवी टीम की पारी में जीत रावल (16) और टॉम लाथम (68) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। लाथम ने 111 गेंदों में 11 चौकों की मदद से अर्धशतक बनाया। कप्तान केन विलियम्सन मात्र दो रन पर आउट हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App