बिना बजट शिलान्यास कर रही सरकार

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

बड़सर  —  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कोटला, बड़ाग्रां व गारली इत्यादि क्षेत्रों का एकदिवसीय दौरा किया। सबसे पहले उन्होंने क्षेत्र की बाहल दलचेहड़ा पंचायत के कोटला गांव में अढ़ाई लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने बड़ाग्रां पंचायत के पुनवाड़ी गांव में दो लाख रुपए की लागत से बनने वाले सराय भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कोटला गांव में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सबसे निक्कमी सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी योजनाओं में बजट स्वीकृत करवाने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस सरकार न तो कोई डीपीआर और न ही कोई क्लीयरेंस करवा पाई है। हमीरपुर में बनने वाले मेडिकल कालेज के लिए केंद्र सरकार द्वारा 35 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है। इसके बावजूद प्रदेश सरकार अभी तक कोई क्लीयरेंस नहीं भेज पाई है। उन्होंने बताया कि आगामी बजट में हमीरपुर क्षेत्र के लिए 51 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के लिए चार हजार करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। बिलासपुर से लेकर चंबा तक अवैध रूप से लाखों पेड़ काटे गए और जिन अधिकारियों ने इनके विरुद्ध कार्रवाई की, उन्हें उनकी ईमानदारी का फल तबादले के रूप में मिला। प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार न तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दे पाई और न ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार बिना बजट के शिलान्यास करने में व्यस्त है और केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए बजट को खर्च नहीं कर पाई है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट कमल नयन शर्मा, बड़सर भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष माया शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत वाहल दलचेहड़ा अनीता पटियाल, बीडीसी चेयरमैन अंजु चंदेल, बीडीसी वाइस चेयरमैन पवन जगोता, सुरेश चौधरी, पूर्व बीडीसी मेहर सिंह, भाजयुमो मंडलाध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडल भाजयुमो महामंत्री कमलेश ढिल्लों, प्रधान ग्राम पंचायत कलवाल सुरेश चौधरी, कैप्टन रतन चंद, भाजयुमो उपाध्यक्ष रवि कानूनगो, सतीश शर्मा, उपप्रधान कलवाल पंचायत संजय कुमार, उपप्रधान महारल पंचायत अजय कुमार, श्याम ढटवालिया, डा. दलजीत सिंह, मीडिया प्रभारी संजीव शर्मा, विकास पटियाल, विशाल चंदेल इत्यादि लोग शामिल हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App