बिलासपुर के झंडूता में आवारा बैल ने मार डाला नेपाली

By: Jan 18th, 2017 6:14 pm

LOGO1झंडूता  पंचायत झंडूता के झंडू गांव में आवारा बैल ने हमला कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान नेपाली मूल के मजूदर नरभादर सिंह (70) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को नरभादर अपने घर के आंगन में टहल रहा था। इस दौरान अचानक आवारा बैल ने उस पर हमला बोल दिया। आवारा बैल के हमले से नरभादर बुरी तरह से घायल हो गया। आवारा बैल के हमले से नरभादर को स्थानीय लोगों ने छुड़ाया। घायल नरभादर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूता पहुंचाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। व्यापार मंडल झंडूता के प्रधान अनिल धीमान ने बताया कि नरभादर सिंह नेपाली मूल का था और वह बीते 50 वर्षों से यहां पर रह रहा था। वह मजदूरी करके अपना पोलन-पोषण कर रहा था। व्यापार मंडल के सदस्य दलेल ङ्क्षसह, सुभाष मन्हास, राजेश व कुलदीप कुमार ने एसडीएम झंडूता से मृतक के क्रियाक्रम की गुहार लगाई है तथा आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिलाने की भी मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App