बीड़ी ने सस्पेंड करवाया ड्राइवर

By: Jan 22nd, 2017 12:01 am

ड्राइविंग के दौरान लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, एक यात्री ने भेजी थी वीडियो

 शिमला — हिमाचल पथ परिवहन निगम ने सफर के दौरान एक ड्राइवर द्वारा लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। निगम प्रबंधन ने ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है। प्राप्त जानकारी के तहत चंबा से देहरादून जा रही एचआरटीसी बस का चालक ड्राइविंग करते वक्त बीड़ी पी रहा था। इसी दौरान एक जागरूक यात्री ने वीडियो बनाकर निगम प्रबंधन को भेज दिया। इस पर निगम प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चालक को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। यही नहीं, यात्री को वीडियो बनाकर भेजने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों व परिचालकों के खिलाफ हाल ही में निगम प्रबंधन ने एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत यात्री सीधे एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक सहित मुख्य महाप्रबंधक से शिकायत कर सकते हैं। अगर शिकायत सही पाई जाती है तो ऐसे लोगों को निगम प्रबंधन ने इनाम देने का ऐलान किया है। यही नहीं, सड़क हादसों को रोकने के लिए दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए निगम प्रबंधन पोस्टर के माध्यम से भी प्रचार कर रहा है। अब तक निगम की सभी 3000 बसों में पोस्टर लगाए जा चुके हैं। सभी चालकों और परिचालकों को भी मैसेज भेजे गए हैं।

इन नंबरों पर करें शिकायत

अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाने को यात्री अब सीधे प्रबंध निदेशक सहित मुख्य महाप्रबंधक के मोबाइल फोन पर शिकायत कर सकते हैं। एचआरटीसी ने दोनों अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं। अगर कोई चालक लापरवाही के साथ बस चला रहा है तो इसकी शिकायत प्रबंध निदेशक के मोबाइल नंबर 98163-66004 व महाप्रबंधक के मोबाइल नंबर 94180-00524 पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। यही नहीं, चालकऔर परिचालक यदि शराब पीते हुए, टिकट न काटते हुए या फिर ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहे हैं तो यात्री स्मार्ट फोन पर वीडियो बनाकर इन नंबरों पर भेज सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को एक हजार रुपए की इनाम राशि भी दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App