बेहतर ग्रेड पाने को हो रही कसरत

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

शिमला — राजधानी शिमला के संजौली कालेज को जल्द ही नैक की ओर से ग्रेड प्रदान किया जाएगा। शिमला के निजी कालेज सेंट बीड्स और राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा के बाद अब यह तीसरा महाविद्यालय है, जिसकी ग्रेडिंग नैक द्वारा वर्ष 2017 में दी जाएगी। कालेज की ग्रेडिंग तय करने के लिए नैक की टीम फरवरी माह के अंत या मार्च माह की शुरुआत में कालेज का दौरा कर सकती है। नैक की टीम कालेज में आकर कालेज की प्रत्येक गतिविधियों का जायजा लेगी, जिसके बाद कालेज का ग्रेड तय किया जाएगा। कालेज की ओर से नैक के निरीक्षण को लेकर अपने स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कालेज की आगामी ग्रेडिंग तय करने के लिए कालेज प्रशासन ने पहले ही नैक को कैंपस में आने के लिए कहा है,हालांकि अभी तक कोई तय तिथि नैक की ओर से कालेज को नहीं दी गई है। अभी कालेज में दस फरवरी तक शीतकालीन अवकाश है। ऐसे में नैक की टीम कालेज के दोबारा खुलने के बाद ही कालेज के निरीक्षण की तिथि तय करेगी। कालेज प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर नैक को कालेज की पूरी रिपोर्ट तैयार कर भेज दी गई है। इस रिपोर्ट में कालेज के कैंपस के पूरे ब्यौरे के साथ-साथ सभी तरह की शैक्षणिक, अकादमिक गतिविधियों का ब्यौरा दिया गया है। इस रिपोर्ट में कालेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की संख्या के साथ-साथ कालेज में चल रहे कोेर्सेज, छात्रों को दी जा रही अतिरिक्त सुविधाओं में होस्टल सहित अन्य सुविधाओं का ब्यौरा दिया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में कालेज प्रशासन ने कालेज में कितने शिक्षक तैनात हैं इसकी पूरी जानकारी भी नैक को दी गई रिपोर्ट में मुहैया करवाई है। कालेज ने एक तरफ जहां अपनी रिपोर्ट में कालेज की उपलब्धियां गिनाई हैं, तो वहीं कालेज की कमियां क्या है इसे लेकर भी पूरी जानकारी रिपोर्ट के माध्यम से नैक को दी गई है। अब इसी रिपोर्ट के आधार पर नैक की टीम कालेज परिसर में आकर इन सभी पहलुओं पर जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।

वर्ष 2004 में मिला था बी ग्रेड

संजौली कालेज को नैक से वर्ष 2004 में बी ग्रेड प्राप्त हुआ था। उक्त कालेज को प्रदेश के एक मात्र सेंटर फॉर एक्सीलेंस कालेज का दर्जा प्राप्त है, जिस पर इस बार नैक से बेहतर ग्रेड हासिल करने की जिम्मेदारी भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App