बैंक से खाली हाथ लौट रहे लोग

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

राजा का तालाब —  पंजाब नेशनल बैंक शाखा राजा का तालाब व गनोह में पिछले तीन दिन से कैश न होने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है। आलम यह है कि इलाका के खाताधारक पैसा निकलवाने के लिए बैंक खुलने से पहले ही शाखाओं के आगे एकत्रित होना शुरू हो जाते हैं, मगर बैंक में कामकाज शुरू होने पर ही लोगों को पता चलता है कि कैश ही नहीं है। इससे यहां लोगों को निरंतर बैंक में परेशानी झेलने के अलावा उनका बेशकीमती समय यू हीं व्यर्थ गवाने के बाद खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है । निकटवर्ती गांव गुरियाल के वृद्ध सूरज सिंह (96) का कहना है कि वह पिछले तीन दिनों से अपने खाते से पैसा निकलवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक राजा का तालाब में आ रहे हैं, मगर उन्हें बैंक काउंटर पर पहुंचने पर बताया जाता है कि पीछे से पैसा ही नहीं पहुंचा है। वहीं, वुधबार को ही बैंक से पैसे लेने पहुंचे इलाके के उपभोक्ताओं में से देशराज, गिरधारी लाल, सूरज सिंह पठानिया, कर्म सिंह, केवल सिंह, पवन कुमार, कैप्टन हरदेव सिंह, हरबंस लाल, विवेक कुमार, रतन चंद, तारा चंद, जसदेव सिंह, राजेश चौधरी, ध्यान सिंह व ओम प्रकाश आदि का कहना है कि नोटबंदी के 50 के बाद उन्हें बैंकों में कैश की स्थिति सुधरने की आस थी, मगर अब तो बैंकों में कैश की स्थिति रोजाना बदतर होती जा रही है। आलम यह है कि उपभोक्ताओं को बैंकों के बार-बार चक्कर काटने के बाद निराश हो कर घर लौटना पड़ रहा है , जिससे उन्हें अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की पूर्ति के लिए परेशानियां पेश आ रही हैं। ऐसे में इलाके के उपभोक्ताओं ने भारत सरकार व आरबीआई से गुहार लगाई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों में पेश आ रहे कैश संकट को शीघ्र दूर किया जाए। बैंक प्रबंधन का कहना है कि पीछे मेन चेस्ट  से नकदी न आने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App