बैजनाथ शिव मंदिर फेसबुक पर

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

बैजनाथ —  बैजनाथ शिव मंदिर के फेसबुक पेज ने पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। बुधवार को विश्वविख्यात मंदिर के फेसबुक पेज का अनावरण क्या हुआ, कुछ ही घंटों में 13 हजार भक्त भोले बाबा से जुड़ गए। इस कवायद से अब भोले नाथ के भक्त सोशल मीडिया के जरिए पल-पल का अपडेट ले पाएंगे।  बैजनाथ की एसडीएम सुनैयना शर्मा एवं  शिव भक्त मुनीष अवस्थी एवं पंकज दीक्षित के प्रयासों से शिव मंदिर बैजनाथ में पूरा साल होने वाली गतिविधियों को लेकर फेसबुक पेज तैयार हुआ है। इसका अनावरण एसडीएम सुनैयना शर्मा ने किया।  आजकल सोशल मीडिया का प्रचलन बढ़ रहा है।  शिव मंदिर में चाहे घृत मंडल पर्व हो, अखरोटों की वर्षा,  सावन माह के सोमवार या शिवरात्रि पर्व की शोभा यात्रा के  चित्र या चलचित्र फेसबुक पेज या शीघ्र ही यू ट्यूब पर देखने को मिलेंगे। एसडीएम ने बताया कि इसका एकमात्र उद्देश्य है कि धार्मिक प्रचार हो तथा लोग अपने सुझाव दें । संसार भर के कोने-कोने में बैठे लोग ऐतिहासिक शिव नगरी बैजनाथ के मंदिर में हर धार्मिक कार्यक्रम को घर बैठे देख सकें।  महाकालेश्वर मंदिर महाकाल में होने वाले भाद्रपद के शनिवार मेलों को भी इसी कड़ी में शुमार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App