बोर्ड कर्मचारियों ने चौंका दिए लोग

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

नेरवा-चौपाल – ताजा बारिश के बाद चौपाल नेरवा क्षेत्र के लोगों की तमाम अटकलों व आशंकाओं को झुठलाते हुए बिजली बोर्ड ने विद्युत व्यवस्था बहाल कर लोगों को हैरान कर दिया। बर्फबारी के बाद लोगों ने यह मान लिया था कि अब कम से कम दो-तीन दिन तक बत्ती गुल रहेगी, परंतु विभाग ने सोमवार को ही बिजली बहाल कर न केवल लोगों को चौंका दिया, बल्कि उनकी तमाम अटकलों को भी झुठला दिया। सोमवार को बिजली बोर्ड ने सांय सात बजे बिजली बहाल कर लोगों को जश्न जैसा माहौल प्रदान कर दिया। बिजली आने के बाद पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल हो गया। जश्न ऐसा मानों लोग नए साल का जश्न मना रहे हों। हालांकि बर्फबारी के बाद लोगों ने अपने आप को तीन चार दिन तक अंधेरे में रहने के लिए तैयार कर लिया था। विभाग ने बत्ती बहाल कर लोगों को एक अप्रत्याशित खुशी प्रदान की है। सोमवार को सात बजे बत्ती बहाल होने के बाद दस बजे तक तीन बार बत्ती गुल हुई व दस बजे के बाद गुल बत्ती मंगलवार सुबह सात बजे बहाल हो गई। बत्ती बहाल होने से लोगों के राजमर्रा के कार्य पुनः पटरी पर लौट आए हैं। हालांकि मंगलवार को आसमान पर छाए बादलों को देखते हुए लोगों के मन में बिजली बहाली के पूरी तरह सुचारू रहने को लेकर आशंका बरकरार है। बहरहाल, क्षेत्र में बिजली बहाल होने से लोगों में जहां जश्न का माहौल है वहीं उनके रोजमर्रा के कार्य भी सुचारू रूप से चलने शुरू हो गए हैं। उधर, ताजा हिमपात के बाद शिमला-चौपाल मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया है। खिड़की व चंबी में डेढ़ से दो फुट ताजा बर्फ बताई जा रही है। लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने के लिए युद्धस्तर पर जुटा है व उम्मीद जताई जा रही है कि यह एकाध दिन में वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह खुल जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App