भागसूनाग में टायलट खस्ता हाल

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

मकलोडगंज —  ऐतिहासिक मंदिर भागसूनाग एवं वाटर फॉल में घूमने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन शौचालय की सुविधा न मिलने से आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भागसूनाग में एकमात्र शौचालय का निर्माण पर्यटकों की सुविधा के लिए किया गया है, लेकिन शुलभ शौचालय के अधीन चल रहे टायलट की हालत अति दयनीय हो गई है। टायलट जाने वाले पर्यटकों को गंदी बदबू का ही सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि शौचालय में पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है। व्यापारियों में से विनोद कपूर, सुमित शर्मा, सुरेंद्र कुमार, हीरा लाल, महेंद्र सिंह और संतोष का कहना है कि टायलट की दशा में जल्द से जल्द सुधार करना चाहिए। इससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को परेशानियां न झेलने पड़ें। उधर, नगर निगम धर्मशाला के भागसूनाग वार्ड के पार्षद ओंकार सिंह नैहरिया का कहना है कि टायलट के मरम्मत कार्य और उचित व्यवस्था के लिए नगर निगम में प्रस्ताव उठाया गया है। मरम्मत के लिए बजट का प्रावधान भी कर लिया गया है, जल्द ही कार्य करवाए जाने के लिए निगम से बात की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App