भूतपूर्व सैनिकों ने थामा हाथ

By: Jan 8th, 2017 12:07 am

newsमंडी – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आश्रय शर्मा ने कोटली का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय विश्राम गृह में उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कोट पंचायत के भूतपूर्व सैनिक खेम सिंह और भरगांव निवासी भूतपूर्व सैनिक बरिखम उर्फ सौंकी अपने समर्थकों व साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस अवसर पर आश्रय शर्मा ने सभी का हार पहनाकर पार्टी में स्वागत किया । इसके उपरांत बैठक में बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। प्रदेश सचिव आश्रय शर्मा ने बताया कि आने वाली 15 जनवरी से बूथ कमेटियों के गठन का दौर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को ग्राम पंचायत खलाणू और कड़कोह, 16 जनवरी को सुराड़ी और धन्यारा, 17 को कोटली और भरगांव 18 को कोट और डवाहण 19 को कसाण और साईए 20 को बग्गी और सेहली 21 को बाड़ी गुमाणू और सदोह, 22 को बीर और तरनोह, 23 को निचला लोट और सदयाणा, जबकि 24 जनवरी को सनयार्ड और तल्याहड़ ग्राम पंचायतों में बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा। बैठक में पूर्व प्रधान चमन ठाकुर, बीडीसी सदस्य हरीश कुमार और मोहन लाल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App