मनमाने रेट पर ब्लैक लिस्ट होंगे ढाबे-रेस्टोरेंट

By: Jan 11th, 2017 12:15 am

newsमटौर, हमीरपुर – एचआरटीसी की बसों में यात्रियों से ढाबों और रेस्टोरेंट में मनमाने रेट वसूलने की शिकायतें आम देखी व सुनी जाती हैं। यह दिक्कत ज्यादातर लंबे रूट पर चलने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आती है। इसको लेकर कई बार यात्रियों और ढाबा मालिकों के बीच तू-तू मैं-मैं की नौबत भी आ जाती है। निगम के पास भी इसकी शिकायतें पहुंची हैं। इसे देखते हुए एचआरटीसी प्रबंधन ने कड़े कदम उठाते हुए सख्त निर्देश जारी कर प्रस्तावित ढाबों और रेस्टोरेंट में खाने के रेट तय कर दिए हैं। चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच आने वाले ढाबों और रेस्टारेंट को लेकर ज्यादा शिकायतें आ रही थीं। इसे देखते हुए निगम ने चयनित ढाबों और रेस्टोरेंट की लिस्ट तैयार कर उनमें खाने के रेट तय कर दिए हैं। अगर कोई भी ढाबा या रेस्टारेंट मालिक इससे अधिक रेट वसूलता है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। ये आदेश आज से ही मान्य होंगे। ताजा जारी निर्देशों के अनुसार यात्री इस संबंध में अपनी शिकायत फोन के जरिए या व्हाट्सऐप पर वीडियो बनाकर मैनेजिंग डायरेक्टर एचआरटीसी अशोक तिवारी और चीफ जनरल मैनेजर एचआरटीसी रघुवीर सिंह को क्रमशः 9816366004 या 9418000524 पर कर सकते हैं। इस विषय में कोई यात्री अपने सुझाव भी भेज सकता है। इसी कड़ी में चीफ जनरल मैनेजर एचआरटीसी रघुवीर सिंह के अनुसार शिकायतों को देखते हुए शिमला-सोलन रोड पर आधा दर्जन के करीब ढाबा और रेस्टोरेंट मालिकों पर कार्रवाई की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App