‘ममता’ को बदनाम करने का आरोप

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब की भांटावाली पंचायत में ममता सामाजिक संस्था की टीचरों ने कुछ बाहरी लोगों पर संस्था को तोड़ने, इसमें हस्तक्षेप करने और संस्थाओं की टीचरों को बदनाम करने का आरोप लगाया है। संस्था ने इस संदर्भ में पांवटा के एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम पांवटा एचएस राणा को सौंपी गई शिकायत में कहा गया है कि मनप्रीत कौर, प्रीति, ममता देवी, चमन आरा, शिवानी, नसीमा, सुमन, विनिता, बबीता, सुनीता, अमीर जहां, प्रगति कश्यप, निशा देवी, सीता देवी, बाला देवी, मीना, पूजा, मनजीत कौर व बीना वालिया आदि सभी ‘ममता’ सामाजिक संस्था से जुड़ी हैं। दिसंबर, 2016 से अमर सिंह व एक अन्य महिला इस संस्था में जबरन हस्तक्षेप कर रहे हैं। यह लोग टीचरों पर अनावश्यक दबाव डाल रहे हैं और अध्यापिकाओं को संस्था छोड़कर उनके साथ दूसरी जगह काम करने का दबाव बना रहे हैं और टीचरों को बदनाम किया जा रहा है। इनका कहना है कि संस्था सालों से निःस्वार्थ तरीके से बालिकाओं के हित के कार्य कर रही है। गरीब व अन्य युवतियों को शिक्षा व ट्यूशन पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कुछ बाहरी लोगों को यह रास नहीं आ रहा है और वे संस्था को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। संस्था के पदाधिकारियों ने एसडीएम से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है, ताकि संस्था की अध्यापिकाएं अपना अध्यापन का कार्य करवा सके। उधर, इस बारे एसडीएम पांवटा एचएस राणा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App