मर्डर मिस्ट्री सुलझाने मनाली में केके मेनन

By: Jan 21st, 2017 12:04 am

पतलीकूहल — विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में ‘वोदका डायरीज’ नाइट क्लब की मालिकिन रोशनी बैनर्जी से एक रात में कई सिलसिले वार मर्डर को लेकर एसीपी अश्वनी दीक्षित ने उनके क्लब में दस्तक दी। इस रहस्यमय मिस्ट्री को सुलझाने के लिए एसीपी ने जंगलों में जाकर सुराग लगाने की कोशिश की। वहीं मनाली पुलिस छानबीन कर रहे एसीपी अश्वनी को ही फ्रॉड समझकर गिरफ्तार करती है, मगर जब सारी बात का पता चला तो उन्हें रिहा किया और इस मामले में उनका साथ दिया। शुक्रवार को हिंदी फिल्म ‘वोदका डायरीज’ के कुछ सीन सरसेई के जंगलों में फिल्माए गए। बालीवुड अदाकारा मुनमुन सेन की बेटी राईमा सेन इस थ्रीलर मूवी में एक थ्रिलर वूमन का रोल अदा कर रही हैं, जो एक नाइट क्लब की मालिकिन हैं। शुक्रवार को केके मेनन व राईमा सेन पर सरसेई गांव में कई शॉट लिए गए। वहीं पर रात के समय स्नो टच रिजार्ट में फिल्म के बाकी सीन फिल्माए गए।  फिल्म के निर्देशक कुशाल श्रीवास्तव ने कहा कि इस फिल्म में कई युवा पुलिस की वर्दी में दिखेंगे, जिनकी बड़े पर्दे पर आने की हसरत पूरी होगी। स्थानीय को-ऑर्डिनेटर राहुल चौहान ने बताया कि मनाली में कई बड़े बैनर्ज का शूटिंग का शेड्यूल था, लेकिन देश में नोटबंदी के कारण कई बड़े बैनर मनाली का रुख नहीं कर पाए हैं। तकरीबन नौ साल के बाद राईमा सेन व केके मेनन इस थ्रीलर मूवी में एक साथ काम कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App