महीना भर समुद्र में भटकने के बाद मिली मंजिल

By: Jan 13th, 2017 12:02 am

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, यह कहावत एक बार फिर उस समय सही साबित हो गई, जब समुद्र में एक महीने से भी अधिक समय से लापता न्यूजीलैंड का एक व्यक्ति और उसकी छह वर्षीय बेटी तमाम जानलेवा खतरों से जूझते हुए सही सलामत आस्ट्रेलिया पहुंच गए। एलेन लैंगडोन (46) और उसकी छह वर्षीय बेटी क्यू कावहिया से न्यूजीलैंड के पूर्वी तट पर स्थित बे ऑफ आइलैंड की छोटी यात्रा पर निकले थे। मगर एक समुद्री तूफान की चपेट में आकर उनकी नाव का पिछला हिस्सा टूट गया। इसके बाद पिता-पुत्री रास्ता भटक गए और तस्मान सागर में लगभग 2000 किलोमीटर की दुश्वार यात्रा करके आस्ट्रेलिया के तट पर पहुंचे। एलेन ने सिडनी से 230 किमी दक्षिण में उल्लादुल्ला बंदरगाह पर अपनी नाव को किनारे पर लगाने के बाद स्थानीय मीडिया से कहा कि जब हमारी नाव का पिछला हिस्सा टूट गया, तो हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे थे। मैं मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहा था, जो हुआ नहीं। ऐसी स्थिति में हमनें खुद को समुद्र के सहारे छोड़ दिया और लहरें हमें दक्षिण की ओर धकेलने लगीं। उसी दौरान मैंने निर्णय लिया कि तस्मान सागर पार करके आस्ट्रेलिया की ओर बढ़ना सुरक्षित रहेगा। पिता-पुत्री के यहां पहुंचने के साथ ही उनकी तलाश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास बंद कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App