‘मिस हिमाचल’ बनने को गोल्डन चांस

By: Jan 9th, 2017 10:32 pm

सोलन में 24 जनवरी को ऑडिशन देने का अवसर, बाबा रिजॉर्ट में सेमीफाइनल का भी चलेगा दौर

कांगड़ा — प्रदेश की ऐसी युवतियां जो किसी कारणवश ‘मिस हिमाचल-2017’ प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन न दे पाई हों, उनके लिए एक गोल्डन चांस सामने आया है। उक्त सभी युवतियां 24 जनवरी को सोलन स्थित बाबा रिजॉर्ट में पहुंच सकती हैं। उधर, ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित ‘मिस हिमाचल’ के ताज के लिए ब्यूटी विद ब्रेन की परख अब 24-25 जनवरी को सेमीफाइनल के दौरान सोलन में होगी। सुबाथू रोड धर्मपुर (सोलन) में बाबा रिजॉर्ट में प्रतिभागियों को कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। इसके लिए तीन राउंड होंगे। इनमें कैटवॉक, टेलेंट और इंटरोडेक्शन राउंड होगा। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर इवेंट पंकज सूद ने बताया कि पांच फुट पांच इंच कद की कोई भी युवती ‘मिस हिमाचल’ के स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग ले सकती है। 24 जनवरी को पहला सेमीफाइनल कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी व हमीरपुर की चयनित प्रतिभागियों में होगा, जबकि सोलन, शिमला व ऊना के चयनित प्रतिभागियों में दूसरा सेमीफाइनल 25 जनवरी, 2017 को होगा। बाबा रिजॉर्ट में होने वाले इस सेमीफाइनल में 20 फाइनलिस्ट चुनी जाएंगी, जो 25 फरवरी, 2017 को टांडा (कांगड़ा) में आयोजित ग्रैंड फिनाले में हुनर दिखाएंगी। ‘मिस हिमाचल’ सेमीफाइनल के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। ब्लैक ड्रेस बॉडी फिटिड स्लिम ड्रेस घुटनों तक और टेलेंट राउंड के लिए अपनी च्वाइस की ड्रेस प्रतिभागी युवतियां डाल सकती हैं। आत्मविश्वास से पूरी तरह लबरेज चयनित प्रतिभागी सेमीफाइनल की तैयारियों में जुट चुकी हैं। वे किसी भी तरह सेमीफाइनल में खुद को साबित कर ग्रैंड फिनाले के मंच तक पहुंचना चाहती हैं, ताकि ‘मिस हिमाचल’ का ताज उनके सिर पर सज सके।

सेमीफाइनल को 150 प्रतिभागियों का चयन

पूरे हिमाचल में आयोजित ऑडिशनों में करीब 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। निर्णायक मंडल ने 150 युवतियों का चयन सेमीफाइनल के लिए किया है। खास बात यह है कि सेमीफाइनल के दौरान ही 24 जनवरी को ‘मिस हिमाचल’ के लिए भी स्क्रीनिंग टेस्ट होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App