यमुनानगर को समझाया ‘बेटी है अनमोल’

By: Jan 21st, 2017 12:02 am

यमुनानगर— नेहरू युवा केंद्र, यमुनानगर ने ग्रामीण युवा विकास मंडल, कोट मुस्तरका के सहयोग से राष्ट्रीय युवा सप्ताह के समापन्न समारोह का आयोजन चेतना दिवस के रूप में गांव कोट मुस्तरका खंड छछरौली में हर्षोउल्लास से  मनाया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक के प्रतिनिधि लेखाकार अमरजीत शर्मा ने चेतना दिवस एवं युवा सप्ताह के समापन्न समारोह के अवसर पर उपस्थित युवाओं से स्टार्ट-अप इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया,कैशलैस भुगतान, एचआईवी एड्स इत्यादि अभियान में युवा वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। नेहरू युवा केंद्र द्वारा मनाए गए राष्ट्रीय युवा सप्ताह के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पीकर हरियाणा विधान सभा कंवर पाल ने कहा कि हमें युवाओं की चेतना के प्रतीक स्वामी विवेकांनद जी के विचारों को अपना कर राष्ट्र.निर्माण के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App