यमुनानगर में विकास की बयार

By: Jan 21st, 2017 12:02 am

कृषि सिंचाई योजना से मिले 35.79 करोड़,  2021-22 तक लाभ

यमुनानगर— प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन जिला सचिवालय के सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने की। बैठक में यमुनानगर की वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक की जिला सिंचाई योजना का अनुमोदन किया गया। कृषि उप-निदेशक सचिव, जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति, डा.आदित्य प्रताप डबास ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के बारे में बताया कि यह एक महत्त्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत विभिन्न सिंचाई योजनाओं का समावेश कर इसे अगले छह वर्षों हेतु तैयार किया गया है। जिला सिंचाई योजना को तैयार करने हेतु हरियाणा सरकार ने नैबकोंस, जो कि नाबार्ड की एक उप-कंपनी है, की सेवाएं ली हैं। डा. विजेंद्र शर्मा सलाहकार नैबकोंस ने बताया कि यमुनानगर हेतु वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक के लिए  35.79 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना तैयार की गई है, जोकि कृषि, बागबानी, वानिकी विभाग द्वारा कार्यान्वित की जाएगी। उन्होंने जिला सिंचाई योजना को बनाने हेतु सदस्य सचिव डा. डबास एवं अन्य विभागों द्वारा दिए गए सहयोग हेतु धन्यवाद किया। श्री खरब ने जिला सिंचाई योजना के बनाने हेतू नैबकोंस की सराहना की एवं इस योजना के सफ लतापूर्वक कार्यान्वयन हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देश दिए। उक्त बैठक में जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति के अन्य सदस्य जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड राजेश सैणी, मंगेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी डा. हीरा लाल मील,  सहायक कुलदीप सिंह,  एमआर मित्तल मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App