यमुनानगर में समझाया कैशलैस लेन-देन

By: Jan 21st, 2017 12:02 am

यमुनानगर— गुरुहरकृष्ण एजुकेशनल सोसायटी ने राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक, नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से कैशलैस ट्रांजेक्शन की जानकारी देने के लिए गांव झाड़ चांदना व गढ़ी गौसांई में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। सोसायटी के चेयरमैन अजिंद्र पाल ने लोगों को कैशलैस ट्रांजेक्शन के लाभों की जानकारी दी। ग्रामीणों से डिजिटल बैंकिंग अपनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि नकदी भुगतान के मुकाबले कैशलैस भुगतान सुरक्षित व सुविधाजनक है। कार्यक्रम के आरंभ में वीडियो वैन के माध्यम से यूएसएसडीए यूपीआई, आधार कार्ड,  क्रेडिट-डेबिटकार्ड व ई-वॉलेट के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। पंजाब नेशनल बैंक की वित्तीय साक्षरता परामर्श केंद्र, एफ एलसीसी की परामर्शदाता उषा खेत्रपाल ने लोगों को जन-धन खाता खुलवाने की प्रक्रिया, खाता संचालन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि बैंक खाताधारक को बैंक से लेन-देन के आधार पर ओवर ड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा रुपए कार्ड का 90 दिनों में एक बार प्रयोग करने पर खाताधारक को दुर्घटना होने पर एक लाख की राशि उसके नोमिनी को दिए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रोग्राम के अंत में गुरु हर कृष्ण प्रोग्राम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से छपवाई गई पत्रिका, जिसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे ग्रामवासियों को भारत सरकार की जल कल्याणकारी योजनाओं का पढ़कर लाभ मिल सके । इस दौरान गांव के सरपंच नीरज गोस्वामी और परमजीत कौर, सरपंच झाड़ चांदना ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के प्रोत्साहित किया। इसमें ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर राजन अस्सल, कार्यक्रम समन्वयक अश्वनी बनवाल, सहायक कार्यक्रम समन्वयक राहुल, सुरेंद्र कुमार, मामराज, संजीव कुमार, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App