यू ट्यूब पर छाई नवेंदू

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

ढलियारा —  लता मंगेश्कर द्वारा गाए गए हिट गीत ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ ने डाडासीबा की नवेंदू को ‘स्टार’ बना दिया है। गायिका बनने का सपना पाले जमा दो की इस छात्रा ने यू-ट्यूब पर यह गीत क्या अपलोड किया, हर कोई उनकी आवाज का कायल हो गया। होनहार बेटी नवेंदू गायिका बनना चाहती है, लेकिन आड़े आ रही निर्धनता। डाडासीबा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा नवेंदु अपनी सुरीली आवाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई है। तहसील देहरा के जम्बल गांव की गरीब घर की लड़की, जिसके माता- पिता खेतीबाड़ी करते हैं। अपने माता-पिता की तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी नवेंदू जो की जमा दो की विज्ञान की छात्रा है । नवेंदू पढ़ाई में तो अव्वल है ही और  नेवेंदू हररोज पढ़ाई के साथ-साथ खेतीबाड़ी में अपने परिजनों का हाथ बंटाती है। आजकल अपनी सुरीली आवाज की वजह से नवेंदू को सब पहचानने लगें हैं। नवेंदू को उसके विज्ञान के अध्यापक सुरजीत ठाकुर ने स्कूल के एक कार्यक्रम में गाते हुए सुना। और उन्होंने ठान लिया कि जैसे भी हो नवेंदू की प्रतिभा को संगीत की दुनिया में पहचान दिलाऊंगा। सुरजीत ने नवेंदू की आवाज को रिकॉर्ड करवाके सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जिसे लोगों द्वारा खूब सराहा गया। नवेंदू संगीत की दुनिया में आगे बढ़ना चाहती है, लेकिन गरीबी रास्ते में आ रही है। जरूर संगीत सिखाने वाले सरकारी स्कूल में तो यह असंभव है किसी दूसरी अन्य जगह नवेंदू जा नहीं सकती।  संगीत में नाम कमाकर नवेंदू अपने माता-पिता का नाम क्षेत्र में रोशन करना चाहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App