योग्यता-कार्यक्षमता आधार पर दें वोट

By: Jan 11th, 2017 12:07 am

newsनाहन —  भारत निर्वाचन आयोग के तत्त्वावधान में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नाहन कृतिका कुल्हारी ने की।  कार्यक्रम के दौरान भावी मतदाता विद्यार्थियों को मतदाता सूची एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विद्यार्थियों के समक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को भी प्रदर्शित किया गया। निर्वाचन कानूनगो विनोद कुमार ने विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक संपूर्ण मतदान प्रक्रिया बारे जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन संबंधी जानकारी भी दी। अपने संबोधन में मुख्यातिथि कृतिका कुल्हारी ने कहा कि संविधान ने नागरिकों को अपने पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मत का  अत्यंत महत्त्वपूर्ण अधिकार दिया है। किंतु इस मत का उपयोग निडर एवं निष्पक्ष होकर करना चाहिए। जाति व धर्म के आधार की बजाय उम्मीदवार की योग्यता व कार्य क्षमता को देखा जाना चाहिए। इस दौरान एसडीएम कृतिका कुल्हारी ने अपने विद्यार्थी जीवन के विभिन्न अनुभवों को भी विद्यार्थियों से साझा किया। इस मौके पर चेयरमैन एसएस राठी, मुख्य समन्वयक ललित राठी, स्कूल प्रधानाचार्य, स्कूल के समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App