रोहड़ी कुट गांव में न सड़क, न पक्का रास्ता

By: Jan 18th, 2017 12:07 am

newsधर्मशाला  —  नगर निगम धर्मशाला के वार्ड नंबर आठ खेल परिसर के अंतर्गत  रोहड़ी कुट  गांव की हालत बेहद दयनीय है। करीब 15 परिवारों की 100 से ज्यादा आबादी कहने को तो नगर निगम का हिस्सा है, लेकिन यहां सरकार आज तक सड़क तो दूर पक्का रास्ता भी नहीं बना पाई है। सकोह से गांव के लिए सड़क बन जाए, तो ये परिवार सही मायनों में नगर निगम का हिस्सा बन पाएंगे। सकोह  के एक किनारे पर स्थित इस गांव के लोगों को शहरी निकाय में शामिल होने के बाद ढेरों उम्मीदें जगी थीं, लेकिन अब सारा भ्रम दूर हो गया है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाए, तो उसे पौड़ीनुमा स्ट्रेचर से बांधकर अस्पताल पहुंचाया जाता है।  लोकसभा, विधानसभा सहित पंचायत चुनावों में रोहड़ी कुटवासियों को आश्वासन दिए जाते रहे हैं, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात। ग्रामीणों का सवाल है कि एक तरफ तो शहर में पार्क-जिम और स्विमिंग पूल बनाए जा रहे हैं,लेकिन दूसरी ओर उन्हें सड़क न मिलना अखरता है। समय पर इलाज न मिलने से बच्चे की मौतग्रामीणों ने बताया कि जंगल के बीच बस्ती होने की वजह से कुछ वर्ष पूर्व मधुमक्खियों ने उनके घरों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक पूरा परिवार और आस-पड़ोसी भी घायल हो गए थे। सड़क या पक्का रास्ता न होने के कारण अस्पताल पहुंचाने व प्राथमिक उपचार में देरी होने के कारण चार साल के बच्चे की मौत हो गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App