लाहुल को उड़ान भरेगा हेलिकाप्टर

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

केलांग —  छह माह के लिए बर्फ की कैद में हुए जिला लाहुल-स्पीति के लिए तीन दिनों के भीतर उड़ान सेवा आरंभ कर दी जाएगी। जिला लाहुल-स्पीति के उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि तीन दिनों के भीतर मौसम साफ होते ही लाहुल के लिए उड़ान शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार लाहुलवासियों को हेलिकाप्टर में सीट बुक करवाने को लेकर भी सुविधा प्रदान की जा रही है।  जो लोग पहले सीट बुक करवाने को लेकर आवेदन करेंगे, पहली प्राथमिकता उन्हें ही रहेगी। उपायुक्त कहा कि लाहुल में भी रास्तों में पड़ी बर्फ को हटाने का कार्य तेजी से जारी है। बीआरओ के जवान बर्फ हटाने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि जिला लाहुल-स्पीति के लिए सर्दियों में एक मात्र सहारा उड़ान ही रहता है।  सर्दियों में लाहुलवासियों को सबसे अधिक दिक्कत बीमार होने पर झेलनी पड़ती है। क्योंकि जिला लाहुल-स्पीति के जिला अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ डाक्टर न होने के कारण से उन्हें कुल्लू, शिमला के लिए ही रैफर किया जाता है। ऐसे में लाहुल के लिए हवाई सेवा की अप्रैल माह तक सभी के लिए एक मात्र सहारा रहता है। बता दें कि इस बार देरी से हुई बर्फबारी के कारण से   लाहुलवासी अभी तक  रोहतांग दर्रा पार कर रहे थे। ऐसे में अनेक लाहुलवासी कुल्लू में ही फंसे हुए हैं, जो कि लाहुल जाने के लिए हवाई सेवा का इंतजार कर रहे हैं। उधर, उपायुक्त लाहुल ने तीन दिनों के भीतर हवाई सेवा शुरू होने की बात कही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App