लोहड़ी लाई बहार…बाजार गुलजार

By: Jan 12th, 2017 12:07 am

newsहमीरपुर  —  लोहड़ी पर्व नजदीक आते ही शहर की दुकानों में एक बार फिर रौनक शुरू हो गई है। दुकानदारों ने अपनी दुकान के आगे मूंगफली, गजक, रेबडि़यां, तिल, गुड़ आदि सजा दिए हैं। लोग भी लोहड़ी पर्व को लेकर खरीददारी में लग गए हैं। दुकानों में मूंगफली 100 से 120 रुपए, गजक 10 से लेकर 100 रुपए, रेबडि़यां 20 से  60 रुपए और तिल 70 से 80 रुपए में ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। हालांकि नोटबंदी के बावजूद बाजार की रौनक पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। लोग लोहड़ी पर्व पर जमकर खरीददारी करते देखे जा सकते हैं। बाजार में अलग-अलग किस्म की गजक व रेबिड़यां मिल रही हैं। दुकानदार भी ग्राहकों को सामान बेचने में लगे हुए हैं। शहर में जगह-जगह मूंगफली व गचक आदि अलग-अलग दाम पर लोगों को मिल रही है। लोगों को जहां अच्छे गुणवत्ता का सामान सस्ते दाम में मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App