वरशिप पब्लिक स्कूल में नाटी पर धमाल

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  वरशिप पब्लिक हाई स्कूल कोपड़ा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के पूर्व उपकुलपति डा. केके कटोच ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि चाइल्ड लाइन कांगड़ा के निदेशक रमेश मस्ताना विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा मां तुझे सलाम, रोहडू जाणा मेरी अमिए, पहाड़ी नाटियों, काहे दी पींग काहे दे डाले, बच्चों की बम-बम भोले, मस्ती में डोले रे आदि प्रस्तुतियों ने पंडाल में मौजूद अविभावकों, गणमान्य व्यक्तियों तथा स्थानीय लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत पापा मेरे पापा प्रस्तुत कर महौल को भावुक कर दिया। इससे पूर्व स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता दत्ता ने पाठशाला की विभिन्न उपलब्धियों भरी वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि के तौर पधारे चाइल्डलाइन कांगड़ा के निदेशक रमेश मस्ताना ने स्कूल में आधुनिक तकनीक से दी जाने वाली शिक्षा की सराहना की। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डा. केके कटोच ने बच्चों को जिंदगी में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भी कर भाग लेने के लिए कहा। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा वर्ष भर प्राप्त की गई उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया। स्कूल मुस्कान चौहान व अभिषेक ठाकुर को दसवीं की परीक्षा में मैरिट में आने पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से लैपटॉप भेंट कर पुरस्कृत किया। समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय वालीबाल प्रशिक्षक जागीर सिंह रंधावा, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक दीपक कौशल, पूर्व सकायक कमांडेंट एसएसबी सीएल दत्ता, पूर्व सहायक अभियंता विद्युत विभाग सतीश कौशल, पंचायत समिति सदस्य देहरा रेणु बाला व मधुबाला, पंचायत प्रधान कोपड़ा सरेंद्र शर्मा, उपप्रधान अनिल शर्मा, योग शिक्षक श्मशेर सिंह, अधिवक्ता उशा धीमान, रमेश चंद, मार्शल आर्ट अकादमी के निदेशक संजीव कुमार, सुरजीत शर्मा, संजीच ठाकुर, सन्नी कुमार, अनल, मनजीत कौर, सीमा, रितु, कीर्ति चौहान, आरती, सुनीता जस्सल व नीत ठाकुर के अलावा मिनर्वा वरशिप एजुकेशन सोसायटी के प्रबंधक निदेशक दौलत राम मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App