वर्मिन श्रेणी में शामिल हो नाहन

By: Jan 2nd, 2017 12:05 am

नाहन —  हिमाचल किसान सभा नाहन तहसील कमेटी का खंड सम्मेलन नाहन में संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता जगदीश पुंडीर, मोहन सिंह व इंद्र बहादुर ने की। इस अवसर पर राज्य कमेटी की ओर से राज्य उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा तथा जिला महासचिव गुरविंद्र सिंह ने विशेषतौर पर भाग लिया। सम्मेलन में किसानों से संबंधित मुद्दों, जिसमें मुख्य रूप से जंगली व लावारिस पशुओं की समस्या के बारे में चर्चा की गई। इसके अलावा नाहन तहसील को वर्मिन श्रेणी में जोड़ने की मांग की गई, ताकि बंदरों के आतंक से क्षेत्र के लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल सके। इस अवसर पर भूमि के मुद्दे, जिसमें जंगलात भूमि, शामलात भूमि, सैनिक क्षेत्र भूमि व भूमिहीनों तथा कब्जाधारियों के कब्जे वाली भूमि नियमित करने बारे भी चर्चा की गई। बैठक में किसानों के लिए अनाज मंडी की व्यवस्था हरियाणा व पंजाब की तर्ज पर किए जाने की मांग के अलावा खाद, बीज, दवाइयां आदि पर अनुदान बढ़ाए जाने की भी मांग की गई। सम्मेलन का आयोजन करते हुए राज्य उपाध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि आज किसानों की हालत दयनीय हो चुकी है। किसान बिना अनुदान व सरकार की उदासीनता के चलते परेशान हैं। किसानों के बजट में लगातार कटौती की जा रही है। सरकार पूंजीपतियों को दिए जाने वाले अनुदान को ही बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर जिला महासचिव गुरविंद्र सिंह ने कहा कि किसानों का शोषण केवल किसान ही संगठित होकर दूर कर सकते हैं। उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि वेसंगठित हों। सम्मेलन में 15 सदस्यीय खंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जगदीश पुंडीर को प्रधान, इंद्र बहादुर व सोमनाथ ठाकुर को उपप्रधान, बलदेव सिंह को महासचिव, नरेश व राजेंद्र कुमार को सहसचिव, जबकि बिशन बहादुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में नरेंद्र शर्मा, मुकुंद, नरेश, जगमोहन, कृष्ण चंद, देव कुमार, रामकरण, पवन, भगवान दास आदि को बनाया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 जनवरी को नाहन में आयोजित होने वाले जिला सम्मेलन में पूरी कमेटी प्रतिनिधि के रूप में भाग लेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App