शिमला में बनेगी ओलंपिक बिल्डिंग

By: Jan 22nd, 2017 12:01 am

धर्मशाला में एसोसिएशन के चुनाव के बाद लिया फैसला

धर्मशाला — प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की धर्मशाला में आयोजित बैठक में खेलों के उत्थान के लिए शिमला में ओलंपिक भवन बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सरकार से लीज पर भूमि मांगी जाएगी। ओलंपिक संघ जून माह में हमीरपुर जिला में ओलंपिक फेस्टिवल का भी आयोजन कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देगा। एसोसिएशन की शनिवार को धर्मशाला में आयोजित बैठक में चुनावों के बाद यह अहम निर्णय लिए गए। प्रदेश में ऐसा कोई स्थान नहीं था, जहां से ओलंपिक एसोसिएशन और उससे  पंजीकृत एसोसिएशनें अपनी गतिविधियां संचालित कर सकें। इसी के चलते एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया है। प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के प्रेस सचिव मोहित सूद व महासचिव राजेश भंडारी ने बताया कि शिमला में बनने वाले ओलंपिक भवन में ओलंपिक एसोसिएशन सहित एसोसिएशन से संबद्ध अन्य संगठनों के कार्यालय होंगे। ओलंपिक भवन में विभिन्न प्रकार की खेलों, जिनका इंडोर में आयोजन किया जा सके, इसके लिए मल्टीपर्पज इंडोर हाल भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ओलंपिक फेस्टिवल का आयोजन 23 से 25 जून तक किया जाएगा। राजेश भंडारी का कहना है कि एसोसिएशन का प्रयास रहेगा कि प्रदेश की छिपी प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा सके। इसके लिए एसोसिएशन गंभीरता से कार्य करेगी, जिसमें विभिन्न खेलें आयोजित की जाएंगी।

मंत्री स्टोक्स चुनाव में गैरहाजिर

हाकी संघ की अध्यक्ष एवं आईपीएच मंत्री ने शनिवार को हुए ओलंपिक संघ के चुनावों में भाग नहीं लिया। इसमें सभी संगठनों के अध्यक्ष व सचिव आमंत्रित थे। पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा भी चुनाव में शामिल नहीं हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App