शेष भारत टीम के उडे़ नौ विकेट

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

गुजरात के चिंतन गाजा-हार्दिक पटेल की सधी गेंदबाजी

NEWSमुंबई— चिराग गांधी (169) रन की बेहतरीन शतकीय पारी के बाद चिंतन गाजा और हार्दिक पटेल (तीन-तीन विकेट) की जबरदस्त गेंदबाजी से गुजरात ने ईरानी कप मैच के दूसरे दिन शनिवार को शेष भारत के पहली पारी में दिन का खेल पूरा होने तक 206 के स्कोर पर नौ विकेट चटका दिए। अपनी पहली पारी के लिए उतरी शेष भारत की टीम दिन का खेल पूरा होने तक 72 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना सकी। टीम अभी गुजरात के स्कोर से 152 रन पीछे हैं और उसका मात्र एक विकेट ही शेष है। बल्लेबाज पंकज सिंह (सात) और मोहम्मद सिराज (आठ) नाबाद हैं। शेष भारत की पारी में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने खास निराश किया और केवल कप्तान चेतेश्वर पुजारा 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को संभाल सके। पुजारा ने ओपनर अखिल हेरवदकर (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। पुजारा ने 156 गेंदों में 11 चौके लगाए। टीम के पांच बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं जा सके, जिनमें तीन तो शून्य पर आउट हुए। गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी की और गाजा ने 46 रन पर तीन विकेट और हार्दिक ने 73 रन पर तीन विकेट निकाले। मोहित थंडानी ने 48 रन पर दो विकेट और ईश्वर चौधरी ने 28 रन पर एक विकेट लिया। इससे पहले गुजरात ने दिन की पहली पारी की शुरुआत कल के आठ विकेट पर 300 रन से आगे की। गांधी उस समय 136 और हार्दिक नौ रन पर नाबाद थे। बल्लेबाजों ने स्कोर में 58 रन और जोड़े और पहली पारी में टीम ने 102.5 ओवर में 358 रन का स्कोर बना दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App