श्रीनगर-जम्मू एनएच थ्रू

By: Jan 18th, 2017 12:02 am

श्रीनगर – कश्मीर घाटी को देश के दूसरे हिस्से से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को यातायात फिर शुरू हो गया। भारी हिमपात के बाद मंगलवार को इस राजमार्ग को बंद कर दिया गया था। यातायात पुलिस के अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग के दोनों ओर से यातायात के लिए फिलहाल उन्हीं वाहनों को छूट दी गई, जो पहले से ही मार्ग पर फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिमपात के बाद 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर सुरंग, बनिहाल, शैतान नाले और पटनीटॉप तीन से पांच फुट बर्फ जमने के बाद  सोमवार को यातायात निलंबित कर दिया गया था। रामबन और रासू के बीच कई स्थानों पर भू-स्खलन भी हुआ। हालांकि, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने अत्याधुनिक मशीनों की मदद से राजमार्ग से बर्फ को हटाने के साथ उसे फिर से यातायात के लायक बनाया। उन्होंने कहा कि फिलहाल राजमार्ग के छोटे वाहनों के लिए दोनों ओर से यातयात के लिए अनुमति दी गई है, लेकिन भारी वाहन को सिर्फ एक तरफ से यातायात की छूट है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App