सड़कें बंद, फिसलन ने बढ़ाई दिक्कतें

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

थुनाग— सराजघाटी में बर्फबारी हो जाने के छह दिन बाद भी अभी सराज क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्ग बंद पडे़ हं। वहीं जंजैहली मंडी मार्ग से बर्फ हटा दी गई है, लेकिन सड़क पर बर्फ जम जाने के कारण गाड़ी फिसल रही हैं, जिसके चलते गाड़ी चालक जान पर खेल कर गाड़ी को ले जा रहे हैं। बुधवार को धूप खिलने के बाद बड़ी संख्या में ऊपरी क्षेत्रों से लोगों ने कई किलोमीटर दो से चार फुट बर्फ में  सफर करते हुए थुनाग और जंजैहली जरूरत का समान लेने पहुंचे। वहीं सराज के लंबाथाच से कुलथनी सड़क पर अभी तक बर्फ  जमी हुई है, जिसके कारण बागाचानोगी, शिल्हीबागी, कुलथनी, शिवाखड़, सुरायगी के लोगों को थुनाग तहसील हैडक्वाटर में काम करने के लिए करीब 40 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ रहा है। वहीं विभाग भी सड़क से बर्फ  हटाने में पूरी तरहा जुटा हुआ है। सराज के दूरदराज क्षेत्रों में जीवन को सामान्य होने में कुछ और दिन लग जाएंगे।

दुर्घटनाग्रस्त होने से बची बस

मंगलवार को पहाड़ी जनता व मणिमहेश बस दुर्घटना होने से बाल-बाल बची। यह दोनों ही बसें  मंडी से जंजैहली जा रही थी कि इसी बीच थुनाग और बग्सयाड़ के बीच गलेंडी मोड़ पर दोनों बसें फिसल गई, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी को चोट नहीं आई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App