सड़क पर पार्किंग…बड़सर जाम

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

बड़सर  —  उपमंडल बड़सर के बाजारों में सड़क के किनारे खड़े बेतरतीब वाहन परेशानी का सबब बने हुए हैं। आलम यह है कि उपमंडल के अधिकांश बाजारों की सड़कें वैसे भी तंग हैं, लेकिन बाजारों में खरीददारी करने के लिए आए लोग सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इसके चलते बाजार में जाम की स्थिति और भी विकराल हो जाती है। लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इलाके के बाजारों में जाम की समस्या से निपटने के लिए पूर्व में रहे एसपी ने ट्रैफिक लाइट्स भी लगाई गई थी, लेकिन ये लाइटें भी कुछ दिन बाद शोपीस बनकर रह गईं। इसका मुख्य कारण इलाके के बाजारों की लंबाई ज्यादा होने के चलते ये भी कारगर साबित नहीं हो पाईं। अब आलम यह है कि बाजारों में लगी ट्रैफिक लाइटें भी धूल फांक रहीं है। स्थानीय लोगों संजय शर्मा, अजय शर्मा, कपिल देव, राकेश कुमार, विशाल, राकेश फौजी इत्यादि लोगों ने जल्द समस्या का समाधान करने को गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App