सब्जी मंडी को मिलेगा बिजली-पानी

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

कंडाघाट – कंडाघाट के वाकनाघाट में क्षेत्र के किसानों के लिए बनाई गई सब्जी उपमंडी में जल्द ही बिजली-पानी की व्यवस्था विभागों द्वारा कर दी जाएगी। मार्केट कमेटी द्वारा वाकनाघाट में खोली गई सब्जी मंडी में बिजली व पानी की सप्लाई के लिए दोनांे विभागों के पास लगभग दस लाख रुपए जमा करवा दिए गए हैं। पैसा जमा होने के बाद अब बिजली बोर्ड व आईपीएच विभाग द्वारा मंडी में जल्द ही पानी व बिजली की व्यवस्था की जाएगी। जानकारी के अनुसार कंडाघाट के वाकनाघाट में पिछले काफी सालों से क्षेत्र के किसानों की लंबित मांग को कुछ माह पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री द्वारा यहां पर सब्जी उपमंडी खोल कर पूरा किया था। सरकार द्वारा वाकनाघाट में सब्जी मंडी तो खोल तो दी, मगर इस मंडी में बनाई गई दस दुकानों के लिए न तो बिजली की और न ही पानी की सुविधा थी। इस सब्जी मंडी में बिजली व पानी की सुविधा न होने के कारण दुकानों में बैठने वाले आढ़तियांे को भारी दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा था। वाकनाघाट में बनाई गई इस सब्जी मंडी में कंडाघाट की 24 पंचायतों के किसानों सहित शिमला जिला की पांच पंचायतांे के किसान अपनी सब्जियां आदि इस मंडी में बेचने के लिए आते हैं, लेकिन यहां पर बिजली न होने के कारण आढ़तियों को सब्जियों को तोलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । इसके अलावा यहां पानी की भी व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब मार्केट कमेटी द्वारा इस सब्जी मंडी में बिजली व पानी की सप्लाई के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं व पैसा भी जमा करवा दिया गया है। इस सब्जी मंडी में बिजली व पानी की सप्लाई लगने के बात अब आढ़तियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीडीसी सदस्य वाकना चंदन स्वरूप ने बताया कि वाकनाघाट में क्षेत्र के किसानों के लिए बनाई गई सब्जी मंडी में मार्केट कमेटी द्वारा बिजली व पानी के लिए दस लाख रुपए जमा करवा दिए हैं व जल्द ही विभाग द्वारा इस सब्जी मंडी में बिजली व पानी की सप्लाई दे दी जाएगी, ताकि आढ़तियांे को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App