सिंगल ओपन में डिंपल चैंपियन

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

नालागढ़  —  एनएसयूआई नालागढ़ विंग द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ओपन सिंगल वर्ग में डिंपल बंसल विजेता व गोपाल उपविजेता बने।  डबल में आदित्य व आशु उपविजेता, जबकि कार्तिक व असीम उपविजेता बने। समापन समारोह में कामगार वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता के अंडर-16 वर्ग में नन्नी जैन विजेता व असीम उपविजेता, अंडर-13 में आदित्य विजेता व असीम उपविजेता, अंडर-13 डबल में आदित्य व आशु विजेता, कार्तिक व कासिम उपविजेता, अंडर-16 डबल में अक्षत व नन्नी विजेता, असीम व आदित्य उपविजेता बने। ओपन में डिपंल व गोपाल विजेता व यश व नन्नी जैन उपविजेता बने, जबकि अप्रीसिएशन केटागरी में रितेश विजेता व रजत उपविजेता, डबल में रजत रितेश विजेता व सचिन व चारू उपविजेता रहे। ओपन वर्ग के विजेता को 5000 रुपए व उपविजेता को 2100 रुपए बतौर इनाम राशि प्रदान की गई। मुख्यातिथि चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है और इंडोर स्टेडियम के लिए नालागढ़ के किरपालपुर में 14 बीघा भूमि चयनित कर ली गई है, जिस पर यहां सभी सुविधाओं से लैस इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिससे युवाओं को इंडोर स्टेडियम का भरपूर लाभ मिलेगा। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष रजत शर्मा व जिला सचिव नीरज शर्मा ने कहा कि एनएसयूआई द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 150 खिलाडि़यों ने भाग लिया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम, उपाध्यक्ष सरोज शर्मा, युकां ब्लाक अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष रजत शर्मा व जिला सचिव नीरज शर्मा, यश, ईशु, शाहरुख, गगन, डिंपल, गोपाल, नवीन, शुभम, पंकज, विशाल, मनीष, रितेश, नितेश, सौरभ जैन सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App