सिने करियर में 185 गीत, 36 फिल्में

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

पुण्यतिथि विशेष

भारतीय सिनेमा जगत के पहले ‘महानायक’ का दर्जा प्राप्त करने वाले केएल सहगल ने अपने दो दशक के लंबे सिने करियर में महज 185 गीत ही गाए। इनमें 142 फिल्मी और 43 गैर फिल्मी गीत शामिल हैं। 1904 को जम्मू के नवाशहर में रियासत के तहसीलदार अमर चंद सहगल के घर कुंदन का जन्म हुआ। करियर के शुरुआती दौर में बतौर अभिनेता सहगल को 1932 में प्रदर्शित एक उर्दू फिल्म ‘मोहब्बत के आंसू’ में काम करने का मौका मिला। 1933 में प्रदर्शित फिल्म ‘पुराण भगत’ की कामयाबी के बाद बतौर गायक सहगल फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हो गए। 1937 में प्रदर्शित बंग्ला फिल्म ‘दीदी’ की सफलता के बाद सहगल बंगाली परिवार में हृदय सम्राट बन गए। उनका गायन सुनकर रवींद्र नाथ टैगोर ने कहा था  आपका सुर कितना सुंदर है, पहले पता चलता तो और भी आनंद होता। अपने दो दशक के सिने करियर में सहगल ने 36 फिल्मों में अभिनय भी किया। केएल सहगल 18 जनवरी, 1947 को महज 43 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App