सुशांत ने हटाया राजपूत सरनेम

By: Jan 30th, 2017 12:05 am

जयपुर में अपनी अगली फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे संजय लीला भंसाली के साथ करणी सेना के लोगों द्वारा ‘राजपूत सम्मान और संस्कृति’ के नाम पर की गई मारपीट के विरोध में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खास पहल की है। उन्होंने अपने नाम से ‘राजपूत’ सरनेम को हटाने का फैसला किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकांउट में अपने नाम के साथ जुड़े राजपूत सरनेम को हटाते हुए लिखा, जब तक अपने नाम के साथ जुड़े सरनेम को लेकर हमारे अंदर जुनून कायम रहेगा, तब तक हमें झेलना होगा। अगर आप इतने हिम्मती हैं, तो अपने पहले नाम से ही अपनी पहचान बनाइए। भंसाली पर हुए हमले और सेट पर हुई तोड़फोड़ के बाद से ही फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार उनके समर्थन में सामने आए हैं। सुशांत ने भी इस मामले पर संजय लीला भंसाली के प्रति समर्थन दिखाते हुए कई ट्वीट किए। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, कोई धर्म और कोई जाति इनसानियत से बढ़कर नहीं होती। प्यार और दया हमें इनसान बनाती है। किसी भी तरह का बंटवारा स्वार्थी हितों के लिए ही किया जाता है। अपने एक और ट्वीट में सुशांत ने लिखा, लोग भविष्य में अपनी योग्यता तलाशने के लिए इतिहास का वास्ता देते हैं। उन्हें यह नहीं पता होता कि उनके नाम हमेशा के लिए भुला दिए जाएंगे। इससे पहले एक ट्वीट में सुशांत ने लिखा, हम क्या होते जा रहे हैं? इस ट्वीट में सुशांत ने हार्टब्रोकन और पद्मावती हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। मालूम हो कि करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने पद्मावती के सेट पर पहुंचकर तोड़-फोड़ की और वहां मौजूद फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मारा। भंसाली फिल्म के क्रू के साथ जयपुर छोड़ चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App