सेऊ में चोरी…खाकी को चैलेंज

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

घुमारवीं —  थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेऊ में चोर स्कूल का ताला तोड़कर बच्चों का राशन डकार गए। चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर वहां पर रखा मिड-डे मील का सारा राशन उड़ाकर फरार हो गए। चोरों ने कमरे में रखी दालें, तेल, चावल, हल्दी व नमक के पैकेटों सहित लोहे की कड़ाई पर हाथ साफ कर लिया। स्कूल की मुख्य शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शिमला-धर्मशाला एनएच-103 से सटे राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेऊ में चोरों ने स्कूल के दो कमरों के ताले तोड़ दिए। चोर वहां से स्कूल के एक कमरे में रखा मिड-डे मील का राशन चावल, दालें, हल्दी व नमक के पैकेट  सहित लोहे की कड़ाई उड़ा ले गए। चोरी की घटना का पता उस समय चला जब मुख्य शिक्षिका शकुंतला देवी सोमवार सुबह स्कूल पहुंची। उन्होंने देखा कि चोरों ने स्कूल के दो कमरों के ताले तोड़ दिए हैं। एक कमरे में रखा बच्चों के मिड-डे मील का राशन सहित कड़ाई गायब थी। उन्होंने चोरी होने की सूचना पंचायत प्रधान सहित एसएमसी सदस्यों व विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद उन्होंने स्कूल में ताले तोड़कर राशन चोरी होने की सूचना थाना घुमारवीं में दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी तथा साक्ष्य जुटाकर छानबीन शुरू कर दी है। मुख्य शिक्षिका व पंचायत प्रधान ने स्कूल  के दरवाजे में कुंडा लगवाकर ताला लगा दिया है। सूत्रों के मुताबिक राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेऊ में इससे पहले कई बार चोर स्कूल में सेंध लगाकर मिड-डे मील के राशन सहित गैस सिलेंडर व अन्य सामान उठाकर ले गए हैं। स्कूल में लगातार बढ़ रही चोरियों से शिक्षक सहित बच्चे व उनके अभिभावक परेशान हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App