सेना से बदली जमीन

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

सोलन  —  नगर परिषद व प्रशासन के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। शहर के बिलकुल मध्य में पुराना बस स्टैंड के साथ लगती 2248 स्क्वेयर मीटर जगह प्रशासन को सेना से मिली है। करोड़ों रुपए की इस जगह का कब्जा एक सप्ताह में प्रशासन को मिल जाएगा। इस जमीन की  एवज में प्रशासन ने सेना को बाइपास पर 3165 स्क्वेयर मीटर जगह दी है। गौर हो कि यह मामला वर्ष 2008 से लंबित था। शुक्रवार को सैन्य अधिकारी और उपायुक्त सोलन के बीच इस मामले को लेकर फाइनल एग्रीमेंट हुआ है। जानकारी के अनुसार सोलन शहर के पुराने बस स्टैंड पर सेना के पास करोड़ों रुपए की जमीन है। इस जमीन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सेना के साथ कई वर्षों से बात चल रही थी। सेना के अंबाला स्थित मुख्यालय से कई बार पत्राचार भी हो चुका है। वर्ष 2008 सेना मुख्यालय द्वारा इस जमीन को देने के लिए हामी भरी गई थी। अब नगर परिषद द्वारा इस जमीन की एवज में बाइपास पर सेना को जमीन दी जा रही है। इस जमीन से मार्ग बनाने का कार्य भी नगर परिषद द्वारा ही किया गया है। आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आखिर जिला प्रशासन को यह कामयाबी मिली है। शुक्रवार को सैन्य अधिकारी और उपायुक्त के बीच इस मामले को लेकर अंतिम चर्चा हुई है। इस कामयाबी के बाद नगर परिषद को पुराने बस स्टैंड के समीप 2248 स्क्वेयर मीटर जगह मिली है। इसी जमीन की एवज में नगर परिषद व प्रशासन ने सेना को बाइपास पर 3165 व 286 स्क्वेयर मीटर के दो हिस्से सेना के नाम किए हैं। उपायुक्त राकेश कंवर ने बताया कि सेना से जमीन मिलने का मामला हल हो चुका है। राजस्व संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जमीन का कब्जा मिल जाएगा।

पार्किंग समस्या का भी होगा समाधान

पुराने बस स्टैंड पर जमीन मिलने  के बाद शहर में पार्किंग की समस्या नहीं रहेगी। यहां पर करीब एक हजार से अधिक वाहनों को पार्क किए जाने की सुविधा स्थानीय लोगों को मिलेगी। इसके आलावा नगर परिषद द्वारा यहां पर शॉपिंग मॉल बनाने की भी योजना तैयार की जा रही है। आने वाले दिनों में शहर का यह क्षेत्र एक बड़े व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App