सेमीफाइनल में पहुंचे प्रदेश के तीन बॉक्सर

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

दिल्ली में खेली जा रही जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेस्ट बंगाल, गुजरात को दी मात

NEWSशिमला — दिल्ली में खेली जा रही जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के तीन मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। प्रदेश से साहिल, सुरेश और माया ने सेमी फाइनल में जगह बनाई है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रदेश के साहिल ने 49 किलो ग्राम भार वर्ग में बेस्ट बंगाल के मुक्केबाज को पराजित किया। पुरुष वर्ग में 60 किलो ग्राम भार वर्ग में सुरेश ने गुजरात के मुक्केबाज को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग के क्वाटर फाइनल मुकाबले में प्रदेश की माया ने 51 किलो ग्राम भार वर्ग में बेस्ट बंगाल की मुक्केबाज को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि खबर लिखे जाने तक प्रदेश के दो मुक्केबाजों के क्वार्टर फाईनल की बाऊट होनी शेष थी। हिमाचल प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव एसके शांडिल ने बताया कि नेशनल बॉक्सिंग स्पर्धा में प्रदेश के 2 पुरुष व एक महिला मुक्केबाज ने सेमीफाइल में प्रवेश कर दिया है। वहीं, दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने शेष थे। प्रदेश से तीन खिलाडि़यों के सेमीफाइनल में प्रवेश करने से इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राज्य के तीन पदक पक्के हो गए। इन तीनों मुक्केबाजों से सेमीफाइनल मुकाबले में भी बेहतरीन खेल के प्रदर्शन की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

फाइनल मैच खेलेंगे ऊना-बिलासपुर

हमीरपुर — राज्य स्तरीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच का फाइनल ऊना व बिलासपुर टीम के बीच में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले आसानी से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया है। क्रिकेट प्रेमियों को शनिवार को शानदार मैच देखने को मिल सकता है। राज्य स्तरीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच हमीरपुर व बिलासपुर टीम के बीच खेला गया। हमीरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों पर ही ढेर हो गई। बिलासपुर की टीम ने 11.2 ओवर में ही मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिन का दूसरा मुकाबला ऊना व कांगड़ा टीम के बीच में खेला गया। कांगड़ा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाए। ऊना की टीम ने 12.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में मुख्यातिथि के रूप में आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा शिरक्त करेंगे और विजेता टीम को भी सम्मानित करेंगे। क्रिकेट मैच के दौरान संघ के अध्यक्ष संजीव पठानिया, महासचिव एमआर शारिदया, उपाध्यक्ष अश्वनी बजाज, सह सचिव विनोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष प्रवीन ठाकुर, रूपेंद्र, नील ठाकुर, मनोज ठाकुर व शम्मी ठाकुर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App