स्नोफॉल से ठप पड़ीं ऑनलाइन सेवाएं

By: Jan 18th, 2017 12:05 am

चंबा —  पहाड़ी जिला चंबा से बारिश-बर्फबारी से डिजिटल व कैशलैस इंडिया की प्रक्रिया पर पर भी  ग्रहण लग ग्रहण लग रहा है। चंबा के सलूणी, भरमौर, पांगी, चुराह के अलावा दूरदराज के क्षेत्रों में लगे एटीएम भी बिना लाइट के सुन पड़ गए हैं। इसके  साथ ही विभिन्न बैंकों में सर्वर सुचारू रूप से न चल पाने से बाजारों व होटलों के अलावा सरकारी दफ्तरों में कैशलैस पेमेंट नहीं हो पा रही है। कैशलैस पेमेंट के लिए व्यापारियों, कारोबारियों, होटलों के अलावा बाजारों में लगी पोओएस मशीनें भी बिना नेट के  कार्य नहीं कर रही हैं। जिससे लोगों को विभिन्न तरह की खरीददारी के अलावा बिजली-पानी के बिल व टिकट बुकिंग के लिए नकदी खर्च करने पड़ रहे हैं। डिजिटलाइजेशन के दौर में खाली जेब घूम रहे लोगों को इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आरबीआई की ओर से बैंक से पैसे निकलवाने के लिए दिन की समय-सीमा तो बढ़ा दी है, लेकिन चंबा में सुने पड़े एटीएम से रिजर्व बैंक की ओर से बढ़ाई गई सीमा से फायदा नहीं मिल पा रहा है। पहले से प्रोपर सेवाएं देने वाली पीएनबी व एसबीआई की सेवाएं भी चरमराने लगी हैं। उधर, एसबीआई मुख्य प्रबंधक एलआर ठाकुर का कहना है कि सर्वर छोड़ जाने से ट्रांजेक्शन व अन्य कार्यों में परेशानी आ रही है, जिससे बैंकों में भीड़ लग रही है।

सालाना बैठक आज

चंबा-पूर्व सैनिक की वार्षिक मीटिंग का आयोजन 18 जनवरी को सैनिक रेस्ट हाउस चंबा में आयोजित की जाएगी। लीग के चेयरमैन कैप्टन बीएस राठौर ने बताया कि मीटिंग सुबह 11 बजे शुरू होगी। जिसमें पूर्व सैनिकों व विधवाओं से संबंधित पेंशन , रोजगार, कैंटीन व ईसीएच जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में सैनिक कल्याण विभाग के  उपनिदेशक कर्नल जय करण सिंह विशेष रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने पूर्व सैनिकों व विधवाओं से उपरोक्त निर्धारित की गई तारीख में भाग लेने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App