हाउस टैक्स पर जल्द लो सही फैसला

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

बीबीएन —  नगर परिषद बद्दी द्वारा हाउस टैक्स को लेकर बीते दिनों दिए गए आश्वासन के बावजूद वार्डों का पुनर्निरीक्षण न करने पर बद्दी विकास मंच ने कड़ा रोष जाहिर किया है। मंच का कहना है कि नगर परिषद ने हाउस टैक्स की त्रुटियों का पुनर्निरीक्षण करने की बजाय ऐसे ही लोगों को हाउस टैक्स के नोटिस जारी कर दिए, जबकि नगर परिषद ने आश्वासन के बाद भी हाउस टैक्स को लेकर पेश आने वाली समस्याओं का समाधान नहीं किया। बद्दी विकास मंच के अध्यक्ष बेअंत ठाकुर ने कहा कि अगर सप्ताह भर के भीतर नगर परिषद ने कोई कारगर कदम नहीं उठाया तो नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और नप अध्यक्ष व नगर परिषद अधिकारी का घेराव किया जाएगा। बेअंत ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद ने हाउस टैक्स को लेकर न तो स्थिति साफ की, न ही त्रुटियों का निवारण किया, जबकि हाउस टैक्स के अलावा हाउस बोर्ड की सड़कों की हालत खस्ता है। वहीं वार्ड नंबर-एक व दो की मुख्य गलियों की खुदाई के बाद उनकी मरम्मत नहीं की गई। कई मुख्य रास्ते पिछले चार सालों से मरम्मत की वाट जोह रहे हैं, जबकि नगर परिषद बद्दी के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। सभी समस्याओं से कई बार नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी व नगर परिषद अध्यक्ष को अगवत करवाया गया। लेकिन नगर परिषद ने इन समस्याओं के समाधान की जहमत नहीं उठाई। बद्दी विकास मंच ने दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर नगर परिषद ने एक सप्ताह के भीतर हाउस टैक्स और अन्य जनहित मुद्दों का समाधान नहीं किया तो नगर परिषद बद्दी का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ मोहम्मद आशिक, सुरेंद्र कौशल, देवेंद्र कुमार बिट्टू, संजीव कौशल आदि उपस्थित रहे। उधर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर का कहना है कि अगर हाउस टैक्स को लेकर किसी को भी कोई आपत्ति हो तो वह नगर परिषद कार्यालय में आकर बता सकता है।

आज होगी परामर्श बोर्ड की बैठक

सोलन – चाइल्ड लाइन सोलन के जिला स्तरीय परामर्श बोर्ड की बैठक 21 जनवरी को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में दिन में 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन राकेश कंवर करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App