हिमाचल की झोली मेें 26 पदक

By: Jan 20th, 2017 12:05 am

45 खिलाडि़यों ने क्वार्टर, सेमीफाइनल में बनाई जगह

newsभुंतर— दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हो रही राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचली किक-बॉक्सरों ने अपनी प्रतिभा का झंडा गाड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की टीम ने प्रतियोगिता के तीसरे दिन तक 26 पदकों को अपने नाम कर लिया है तो 45 अन्य खिलाडि़यों ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जगह बना पदकों की उम्मीद जीवित रखी है। जीते गए पदकों में 16 पदक अकादमी ऑफ  मार्शल आर्ट समिति भुंतर के बॉक्सरों के खाते में दर्ज हुए हैं। प्रतियोगिता में टीम के साथ गए अधिकारियों संजय यादव और रणबीर ठाकुर ने बताया कि प्रदेश की टीम में 102 खिलाड़ी उक्त प्रतियोगिता में खेल रहे हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। 16 जनवरी को आरंभ हुई सीनियर, जूनियर व सब-जूनियर वर्ग की इस प्रतियोगिता 20 जनवरी तक आयोजित हो रही है। खेल पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की टीम की ओर से तनिशा ने दो स्वर्ण पदक दिलाए हैं। अभय सिंह गुलेरिया ने दो कांस्य पदक व श्रेया सिंह गुलेरिया ने एक स्वर्ण पदक जीता, साथ ही सुंदर सिंह, तुलसी, पर्व पठानिया, प्रतीक शिंदे, इशिता, मानसी ने भी स्वर्ण व रजत पदक दिलाए हैं, तो अन्य खिलाडि़यों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर टीम के खाते में पदक दर्ज करवाए हैं। प्रतियोगिता के तहत होने वाले अहम मुकाबले समाचार लिखे जाने तक जारी थे। कोच रणबीर ठाकुर ने बताया कि कुल्लू, मंडी व सोलन के सबसे ज्यादा खिलाड़ी प्रदेश की टीम में चयनित हुए हैं और प्रतियोगिता में आश्चर्यजनक प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम चमकाया है। खेल पदाधिकारियों ने और भी पदक जीतने की आस जताई है। रणबीर ठाकुर ने बताया हाल ही के सालों में किक-बॉक्सिंग में प्रदेश के खिलाडि़यों ने अपनी धाक जमाई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा खेल प्रतिभा का परिचय दिया है। बहरहाल, दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हो रही राष्ट्रीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचली किक-बॉक्सरों का जादू चला है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App