120 मीटर नीचे जाएगा पुल का आधार

By: Jan 2nd, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रामलाल ठाकुर ने गोबिंदसागर पर निर्माणाधीन बबखाल पुल को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने रविवार को यहां खुलासा किया है कि पुल की फाउंडेशन के लिए सरकार ने 16 करोड़ 65 लाख रुपए का प्रावधान किया है। इस बजट से तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा। श्री ठाकुर ने कहा कि इस पुल का आधार अब करीब 120 मीटर और नीचे जाएगा तब जाकर यह पुल जल्द से जल्द तैयार होगा। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर, 2016 को इस पुल को बनाने के लिए कंपनी के साथ दोबारा से अनुबंध किया गया है। भाजपा नेताओं पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि विकास और प्रगति की एक ही परिभाषा होती है, वह परिभाषा भारतीय जनता पार्टी को समझ नहीं आती, जबकि कांग्रेस विकास की परिभाषा की पर्यायवाची है। उन्होंने कहा कि पूर्व में वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए, जबकि मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए इस पुल को बजट में लाते हुए डीपीआर तैयार कराई थी, लेकिन जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुआ, इस पुल की तरफ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने और न ही विधायक रिखीराम कौंडल ने कोई ध्यान दिया। छह साल पहले जब इस पुल की आधारशिला रखी गई थी तब इस पुल को बनाने के लिए 23 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था और यह कार्य गैमन इंडिया नामक कंपनी को अवार्ड किया था। भौगोलिक और तकनीकी कारणों से इस कार्य को बंद करना पड़ा था, लेकिन प्रेम कुमार धूमल की सरकार रहते हुए इन्होंने एक नया पैसा भी इस पुल के लिए नहीं दिया। तदोपरांत अब जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है तो इस पुल का जो ऊपरी हिस्सा है वह उसी तरह से सुनिश्चित किया गया है जिस तरह से पहले था और ऊपरी हिस्से के ऊपर जो लागत आएगी, उसका अनुमान 23 करोड़ रुपए  है। उन्होंने कहा कि इस पुल का आधार अब करीब 120 मीटर और नीचे जाएगा तब जाकर यह पुल जल्द से जल्द तैयार होगा। उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर, 2016 को इस पुल को बनाने के लिए कंपनी के साथ दोबारा से अनुबंध किया गया है। रामलाल ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से आग्रह किया है कि बैरी-दड़ोला पुल के लिए जल्द से जल्द बजट का प्रावधान कर काम शुरू किया जाए, ताकि जनता की चिरलंबित मांग पूरी हो सके। हालांकि कांग्रेस ने इस पुल को लेकर कवायद शुरू कराई थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा बंद कर दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App