14वें वित्तायोग की धनराशि का फायदा उठाएं

By: Jan 2nd, 2017 12:05 am

पालमपुर —  14वें वित्तायोग के तहत भारत सरकार द्वारा सीधी पंचायतों को मिलने वाली धनराशि का पंचायतें मास्टर प्लान तैयार करके ही भरपूर फायदे उठाएं। यह विचार नववर्ष की बधाई देने पहुंचे ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने साझा किए। दिग्गज भाजपा नेता ने किसानों के हित में लघु सिंचाई योजनाएं, जल संरक्षण, पेयजल स्रोतों, संपूर्ण स्वच्छता और हर घर तक वाहन पहुंचे के अनुरूप माइनर लिंक रोड और सौर ऊर्जा लाइट्स के ऊपर जोर दिया जा रहा है। अक्षर अधिकांश जगह में देखने में आया है कि सौर ऊर्जा लाइट्स की सही देखभाल न होने के कारण खंभे ही नजर आते हैं और कई जगहों से बैटरियों के चोरी होने की खबरें मिलती हैं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शांता कुमार ने कहा कि ऐसे में लाभार्थियों में से ही सोसायटी का गठन करके बाकायदा मासिक बिल अदाकर एलईडी लाइट्स को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लघु परियोजनाओं को पंचायतों को प्राथमिकता देनी चाहिए और ऐसे में जिस तरह मनरेगा में मजदूरी व सामग्री का अनुपात तय है, अगर इस तरह के प्रोजेक्ट पंचायतें तैयार करती हैं, तो वे भी सांसद निधि के अंतर्गत ऐसे प्रोजेक्टों को अनुपात के आधार पर प्राथमिकता देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App