15 के बाद ही आएं इलाज करवाने

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

सुंदरनगर— सिविल अस्पताल सुंदरनगर में गर्भवती महिलाएं 15 जनवरी के बाद ही अपना इलाज करवाने के लिए आएं। पिछले कुछ दिनों से सुंदरनगर अस्पताल की एकमात्र स्त्री रोग विशेषज्ञ छुट्टी पर चल रही हैं, जिसके कारण गभर्वती महिलाओं समेत अन्य महिलाओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। यहां पहुंचने पर महिलाएं सरकारी अस्पताल से बिना स्वास्थ्य जांच करवाए बेरंग ही लौट रही हैं। डिलीवरी के अधिकतर सीरियस केस मंडी समेत अन्य अस्पतालों की ओर रैफर किए जा रहे हैं। इससे निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाने को भी अधिकतर महिलाएं विवश नजर आई हैं। अस्पताल के गायनी वार्ड भी बिना स्त्री रोग विशेषज्ञ के खाली पड़े हैं।  दो-दो पद होने के बाद भी एक विशेषज्ञ के छुट्टी पर चले जाने से अस्पताल की व्यवस्था लड़खड़ा जाती है, क्योंकि दूसरी पोस्ट पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ को पिछले करीब डेढ़ साल से विभाग को बिना बताए गैरहाजिर है, जिससे उसे निलंबित कर दिया गया है। इसकी सूचना सरकार को भी है, लेकिन खाली चल रहे इस पद की भरपाई करने के लिए आगे कोई भी नहीं आया है। इस बात का खामियाजा आम जनता को निजी अस्पतालों में महंगा इलाज करवाके चुकता करना पड़ रहा है। वहीं, बुधवार को भी ओपीडी के बाहर महिलाएं विशेषज्ञ के आने की राह ताक रही हैं और वहां पर जमीन पर बैठकर इंतजार कर रही हैं। भले ही बेहतर सेवाएं देने के लिए इस अस्पताल ने जोनल स्तर के अस्पतालों को पछाड़ दिया हो, लेकिन अस्पताल का प्रबंधन अव्यवस्था के आगे हार कर रह गया है, जिसकी कमी आम जनता को खल रही है। उधर, अस्पताल के प्रभारी डा. जावेद का कहना है कि अस्पताल में एक ही स्त्री रोग विशेषज्ञ है। दूसरा पद खाली चला हुआ है, जिसे भरने की प्रक्रिया आला अधिकारियों के स्तर पर चली हुई है। इसकी वजह से मरीजों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। डिलीवरी संबंधी सीरियस केसों को मंडी रैफर किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App